
विराट कोहली समेत RCB की टीम सिराज के घर पहुंची, तस्वीरें आईं सामने
क्या है खबर?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हैदराबाद स्थित नए घर पर पहुंचे।
सामने आईं तस्वीरों में RCB के कई बल्लेबाज सिराज के घर में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भी कोहली कई बार सिराज के घर जा चुके हैं।
बता दें, RCB अपना अगला मैच 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी।
प्रदर्शन
अब तक जीते 6 मैच
RCB ने इस सीजन अब तक 12 में से 6 मैच जीते हैं और टीम के 12 अंक हैं।
अगर टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो बचे हुए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।
मौजूदा सीजन में कोहली ने अब तक 12 पारियों में 39.82 की औसत और 131.53 के स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं।
वहीं IPL 2023 में सिराज ने अब तक 12 मुकाबलों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Hyderabadi Biryani time! 🥳
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 16, 2023
The boys took a pitstop at Miyan's beautiful new house last night! 🏡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/kEjtB1pQid