ICC ने विराट कोहली को चुना दशक का बेस्ट पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जलवा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अवार्ड्स में जारी है। बीते रविवार को जारी की गई दशक की बेस्ट टीमों में कोहली तीनो फॉर्मेट की टीम में शामिल रहने वाले इकलौते क्रिकेटर रहे थे। सोमवार को कोहली को दशक का बेस्ट पुरुष क्रिकेटर चुना गया है। कोहली इसके अलावा दशक के बेस्ट पुरुष वनडे क्रिकेटर भी बने हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
दशक का बेस्ट क्रिकेटर बनने की रेस में कोहली के अलावा जो रुट, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, स्टीव स्मिथ, आर अश्विन और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स भी शामिल थे।
कोहली ने अवार्ड की अवधि में सबसे अधिक 20,936 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। वह एक दशक में 20,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लबाज हैं। उन्होंने इस दौरान सबसे अधिक 66 शतक और 94 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान कम से कम 70 पारियां खेलने वाले क्रिकेटर्स में कोहली का औसत (56.97) सबसे अधिक रहा है। इसी बीच में कोहली 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट विश्व कप चैंपियन भी बने थे।
कोहली दशक के बेस्ट पुरुष क्रिकेटर बनने के अलावा दशक के बेस्ट पुरुष वनडे क्रिकेटर भी बने हैं। अवार्ड अवधि में कोहली वनडे क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। कोहली ने इस दौरान 39 शतक और 48 अर्धशतक लगाए। उन्होंने वनडे में 61.83 की औसत के साथ रन बनाए हैं। बल्ले से लगातार रन बनाने वाले कोहली ने इस दौरान 2011 क्रिकेट विश्व कप और 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी भी जीती।
ICC ने बीते रविवार को दशक की बेस्ट महिला और पुरुष टीमों का ऐलान किया था। कोहली इकलौते पुरुष क्रिकेटर रहे थे जिन्होंने वनडे, टी-20 और टेस्ट तीनो फॉर्मेट की टीमों में अपनी जगह बनाई थी। इसके अलावा कोहली को दशक की बेस्ट टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था। दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी एमएस धोनी को सौंपी गई थी।
महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसी पेरी को दशक की बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना गया है। पेरी ने अवार्ड की अवधि में 4,349 इंटरनेशनल रन बनाए और 213 विकेट भी हासिल किए। उन्होंने इस अवधि में एक बार 2013 में क्रिकेट विश्व कप और चार बार टी-20 विश्व कप जीता है। पेरी को ही दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 महिला क्रिकेटर भी चुना गया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को दशक का ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया गया है। धोनी को फैंस ने इस अवार्ड के लिए चुना है। धोनी को 2011 नॉटिंघम टेस्ट में इयान बेल को वापस बुलाने के लिए यह अवार्ड दिया गया है। दरअसल, बेल को लगा था कि गेंद चौके के लिए चली गई है और वह क्रीज से बाहर थे। इसी दौरान गिल्लियां उड़ा दी गई थी।