Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: टेस्ट सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली
तस्वीर- Twitter/@imVkohli

भारत बनाम श्रीलंका: टेस्ट सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली

लेखन Neeraj Pandey
Feb 26, 2022
08:00 am

क्या है खबर?

स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली फिलहाल बॉयो-बबल ब्रेक पर हैं। अगले महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वह वापसी करेंगे। कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 के रूप में खेला था। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं। एक नजर ऐसे ही रिकॉर्ड्स पर जो कोहली इस सीरीज के दौरान बना सकते हैं।

करियर

ऐसा रहा है कोहली का टेस्ट करियर

कोहली ने अपने करियर में 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की औसत से 7,962 रन बनाए हैं। उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है। 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली ने अब तक सात दोहरे शतक भी लगाए हैं। हालांकि, नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट तो छोड़िए कोहली कोई अंतरराष्ट्रीय शतक ही नहीं लगा सके हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

मोहाली में सीरीज के पहले टेस्ट में उतरते ही कोहली 100 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इसके साथ ही वह पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (99) से आगे निकल जाएंगे।

8,000 रन

8,000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं कोहली

टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे करने के लिए कोहली को केवल 38 रनों की जरूरत है। यदि वह श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में यह मुकाम हासिल करते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। वह पांचवें सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा सबसे तेज 8,000 रनों के मामले में वह जैक्स कैलिस और ग्रीम स्मिथ समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।

सर्वाधिक रन

सर्वाधिक रनों के मामले में इन दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं कोहली

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के मामले में भी कोहली के पास इस सीरीज के दौरान कुछ दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका होगा। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 71 रन बनाने के साथ ही कोहली सर्वाधिक रनों के मामले में गैरी सोबर्स (8,032) और मार्क वा (8,029) को पीछे छोड़ देंगे। कोहली यदि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ज्योफ्री बॉयकाट (8,114) और केविन पीटरसन (8,181) से भी आगे निकल सकते हैं।

अन्य रिकॉर्ड्स

सीरीज में ये अन्य रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं कोहली

कोहली (896) टेस्ट में 900 चौके पूरे करने के बेहद करीब हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पांच चौके लगाते ही वह सौरव गांगुली (900) से आगे निकल जाएंगे। उनके पास पांचवे सबसे अधिक चौके लगाने वाला भारतीय बनने का भी मौका रहेगा। लंबे समय से शतक का इंतजार कर रहे कोहली यदि एक भी शतक लगाते हैं तो हाशिम अमला (28) और माइकल क्लार्क (28) की बराबरी कर लेंगे।