Page Loader
कप्तानी छोड़ने के बाद बल्लेबाज के रूप में अपने योगदान पर कोहली ने कही बड़ी बात
विराट कोहली

कप्तानी छोड़ने के बाद बल्लेबाज के रूप में अपने योगदान पर कोहली ने कही बड़ी बात

लेखन Neeraj Pandey
Feb 01, 2022
11:20 am

क्या है खबर?

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह से कप्तानी से मुक्त कर लिया है। कोहली अब तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली ने एक इवेंट के दौरान बल्लेबाज के रूप में टीम में अपने योगदान के बारे में बात की है। आइए जानते हैं कोहली ने क्या कहा।

बयान

सभी चीजों का एक समय होता है- कोहली

डिजिट के कार्यक्रम में कोहली ने कहा कि सारी चीजों का एक समय होता है और आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "लोग संभवतः यह कह सकते हैं कि इस आदमी ने क्या किया है, लेकिन आपको पता होता है कि जब आगे बढ़ेंगे और अधिक चीज हासिल करेंगे तो आपको लगेगा कि आपने अपना काम पूरा कर लिया है। अब बल्लेबाज के रूप में आप टीम को और योगदान दे सकते हैं।"

जानकारी

लीडर होने के लिए कप्तान होना जरूरी नहीं- कोहली

कोहली ने आगे कहा, "आप टीम को और मैच जिता सकते हैं और आपको इस बात में गौरव महसूस करना चाहिए। लीडर होने के लिए कप्तान होना जरूरी नहीं है। यह एकदम साधारण बात है।"

कप्तानी

तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के तुरंत बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले उन्होंने टी-20 टीम की कप्तानी UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप के ठीक बाद छोड़ दी थी। वहीं हाल ही में BCCI ने उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया गया था। अभी बोर्ड ने टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की है।

महेन्द्र सिंह धोनी

कप्तानी छोड़ने के बाद भी लीडर थे धोनी- कोहली

कोहली ने महेन्द्र सिंह धोनी से कप्तानी ली थी और कोहली के मुताबिक कप्तानी छोड़ने के बाद भी धोनी लीडर थे। उन्होंने कहा, "कप्तानी छोड़ने के बाद ही हम धोनी के पास चीजें पूछने के लिए जाते थे। उनके लिए यह समझना काफी अहम था कि यह साधारण चीज है और मेरे लिए टीम को आगे लेकर जाना स्वाभाविक चीज है। मुझे टीम को आगे लेकर जाना था और यह महसूस करना था कि मैंने अपना काम कर दिया है।"

प्रदर्शन

ऐसी रही है कोहली की कप्तानी

कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 40 में टीम को जीत मिली है। इसके अलावा उनकी अगुवाई में 17 टेस्ट में भारत को शिकस्त मिली है जबकि 11 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए हैं। कोहली ने 95 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें 65 में टीम को जीत मिली जबकि 27 में टीम को हार (टाई-1, परिणाम नहीं-2) मिली है। कोहली की अगुवाई में भारत ने 50 में से 30 टी-20 मैच जीते हैं।