IPL 2024 में विराट कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरूआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाले मैच से हो जाएगी।
इस मैच में विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी, जो अपने अभियान की जोरदार शुरुआत करना चाहेंगे।
अब तक RCB ने कोई खिताब नहीं जीता है और कोहली अपनी टीम को पहली बार विजेता बनाना चाहेंगे।
आगामी सीजन में कोहली कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
उपलब्धि
IPL में 7,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
कोहली भारत की प्रतिष्ठित लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने IPL में अब तक 237 मैच खेले हैं, जिसमें 37.24 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7,263 रन अपने नाम किए हैं।
बता दें कि उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक लीग में 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं।
वह 237 रन और बनाते ही लीग इतिहास में 7,500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
शतक
IPL में 10 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
कोहली ने IPL में 7 शतक लगाए हैं। वह इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
उनके बाद इस सूची में क्रिस गेल (6 शतक) हैं। अगर कोहली आगामी सीजन में 3 शतक और लगाने में कामयाब हो पाते हैं, तो 10 शतक पूरे कर लेंगे।
बता दें कि पिछले सीजन में कोहली के बल्ले से 2 शतक निकले थे। वह IPL 2016 में 4 शतक भी लगा चुके हैं।
कैच
IPL में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड
कोहली दिग्गज बल्लेबाज के साथ-साथ विश्व स्तरीय फील्डर भी हैं। उन्होंने IPL में अब तक 106 कैच लिए हुए हैं।
वह आगामी सीजन में 4 कैच और लेते ही लीग में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
गौरतलब हो कि कोहली से ज्यादा कैच सिर्फ सुरेश रैना (109) ने लिए हुए हैं।
कोहली और रैना के अलावा सिर्फ किरोन पोलार्ड (103) तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने IPL में 100 से ज्यादा कैच लिए हुए हैं।
जानकारी
250 छक्के पूरे कर सकते हैं कोहली
कोहली ने अपने IPL करियर में अब तक 234 छक्के लगाए हैं। वह 250 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हो सकते हैं। अब तक लीग में सिर्फ क्रिस गेल (357), रोहित शर्मा (257) और एबी डिविलियर्स (251) ने 250 से ज्यादा छक्के जड़े हैं।
आंकड़े
12,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय
कोहली ने अपने टी-20 करियर में कुल 376 मैच खेले हैं, जिसमें 41.21 की औसत और 133.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 11,994 रन बनाए हैं।
वह 6 रन बनाते ही अपने 12,000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
विश्व के खिलाड़ियों में कोहली से पहले गेल, शोएब मलिक, एलेक्स हेल्स, डेविड वार्नर और पोलार्ड भी टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन बना चुके हैं।
पोल