
विराट कोहली एशिया कप 2023 में बना सकते हैं ये 5 बड़े कीर्तिमान
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस बार यह एशिया कप 2 देश पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा।
इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने वाली है और वहां कोहली का रिकॉर्ड कमाल का रहा है।
ऐसे में आपको उनके 5 बड़े कीर्तिमान बताते हैं, जो वह इस टूर्नामेंट के दौरान बना सकते हैं।
रन
सबसे तेज 13,000 वनडे रन
सचिन तेंदुलकर (18,426), कुमार संगाकारा (13,975), रिकी पोंटिंग (13,589) और सनथ जयसूर्या (13,364) के बाद कोहली 13,000 वनडे रन पूरे करने वाले 5वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
उन्होंने अब तक 265 पारियों में 57.32 की शानदार औसत के साथ 12,898 रन बनाए हैं। उन्हें सबसे तेज 13,000 रन बनाने के लिए अगली 55 पारियों में सिर्फ 102 रनों की जरूरत है।
अगर वह ऐसा करते हैं तो तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, उन्होंने 321 पारियों में 13,000 रन बनाए थे।
छक्का
कोहली पूरे कर सकते हैं 150 छक्के
कोहली अगर वनडे क्रिकेट में 12 छक्के और लगा लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे।
वह रोहित शर्मा (275), महेंद्र सिंह धोनी (222), तेंदुलकर (195), सौरव गांगुली (189) और युवराज सिंह (153) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
साल 2023 में कोहली ने 10 वनडे मैचों में 11 छक्के लगाए हैं। उनमें से 8 छक्के तो एक ही पारी में श्रीलंका के खिलाफ आए थे।
कैच
वनडे में 150 कैच लपक सकते हैं कोहली
कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं।
वह वनडे में भारत के लिए 150 कैच पूरे करने से सिर्फ 8 कैच दूर हैं। वह महेला जयवर्धने (212), पोंटिंग (159) और मोहम्मद अज़हरुद्दीन (156) के बाद एक फिल्डर के रूप में 150 वनडे कैच पूरा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली 150 वनडे कैच लपकने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बनेंगे। तेंदुलकर ने 140 कैच लपके हैं।
रन
श्रीलंका में 1,000 वनडे रन
श्रीलंका में कोहली ने 23 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 4 शतक और 47.31 की औसत से 899 रन बनाए हैं।
उन्हें श्रीलंका में 1,000 वनडे रन पूरे करने के लिए सिर्फ 101 रन की जरूरत है। वह ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
उनके पहले तेंदुलकर (1,531), गांगुली (1,344), वीरेंद्र सहवाग (1,295), धोनी (1,240), राहुल द्रविड़ (1,156) और युवराज (1,073) यह कारनामा कर चुके हैं।
रन
बांग्लादेश के खिलाफ 1,500 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर सकते हैं कोहली
कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 1,500 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से सिर्फ 63 रन दूर हैं।
कोहली अगर बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाते हैं तो वह इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले संगाकारा की बराबरी कर लेंगे।
संगाकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 शतक लगाए हैं। हालांकि, भारत और बांग्लादेश दोनों को एक-दूसरे से भिड़ने के लिए सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई करना होगा।