विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ICC टूर्नामेंट में सर्वाधिक बार जीता ये खिताब
वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मैच जिताऊ पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए। शानदार बल्लेबाज के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ICC टूर्नामेंट में कोहली को अब 11 और सचिन को 10 बार यह अवॉर्ड मिला है। क्रिस गेल ने भी 11 बार यह खिताब जीता है।
टूर्नामेंट में कोहली का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 129.05 की औसत से 259 रन बनाए हैं। कोहली ने 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103* रन है। कोहली ने इस दौरान 90.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 85, पाकिस्तान के खिलाफ 16 और अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन बनाए थे।
वनडे में विराट का प्रदर्शन
कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 285 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 273 पारियों में उन्होंने 13,342 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 58.00 की और स्ट्राइक रेट 93.71 की रही है। कोहली ने वनडे में 68 अर्धशतक और 48 शतक लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन (566वीं पारी) भी पूरे किए।