Page Loader
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बने सबसे तेज 75 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज
कोहली ने सचिन को छोड़ा पीछे (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बने सबसे तेज 75 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Mar 12, 2023
01:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 75वां शतक है। उन्होंने 552वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही वह सबसे तेज 75 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने सचिन की 566 पारियों में 75 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

शतक

कोहली ने लगाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16वां शतक

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16वां शतक लगाया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 20 शतक लगाए हैं। टेस्ट में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक लगाया है। सुनील गावस्कर (8) के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। सचिन ने सर्वाधिक 11 टेस्ट शतक लगाए हैं।