विराट कोहली ने अलीबाग में खरीदा विला, 6 करोड़ रुपये है कीमत
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने मुंबई के अलीबाग में 6 करोड़ रुपये का विला खरीदा है। रिपोर्ट्स हैं कि आवास विलेज में स्थित यह विला 2,000 स्क्वायर फीट का है। कोहली फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ व्यस्त हैं तो उनके भाई विकास कोहली ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कराई है। कोहली ने 36 लाख रूपये स्टैंप ड्यूटी के रूप में चुकाए हैं। उन्हें 400 स्क्वायर फीट का स्वीमिंग पूल भी मिलेगा।
अलीबाग में लगभग 20 करोड़ का फार्महाउस भी खरीद चुके हैं कोहली
कोहली ने अलीबाग में दूसरी प्रापर्टी में निवेश किया है। पिछले साल सितंबर में उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर जिराद गांव में 36,059 स्क्वायर फीट का फार्महाउस रजिस्टर कराया था। इस फार्महाउस के लिए उन्होंने 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस प्रापर्टी में भी विराट के भाई विकास गवाह थे और उन्होंने 1.15 करोड़ रूपये की स्टैंप ड्यूटी का भुगतान किया था। बता दें, रोहित शर्मा भी अलीबाग में 4 एकड़ जमीन खरीद चुके हैं।