भारत बनाम अफगानिस्तान: विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार हुए गोल्डन डक का शिकार
भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विराट कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह मैच में पहली ही गेंद पर फरीद अहमद मलिक का शिकार बन गए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट होना) का शिकार हुए हैं। मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। आइए उनकी आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथी बार शून्य पर आउट हुए हैं कोहली
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार गोल्डन डक का शिकार होने के साथ कुल चौथी बार शून्य का शिकार हुए हैं। बड़ी बात यह है कि 4 में से 3 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने उन्हें आउट किया है। इस मैच में फरीद ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंग्थ बॉल फेंकी थी, जिसे कोहली पुल करना चाहते थे, लेकिन वह बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में चली गई और इब्राहिम जादरान ने कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेज दिया।
पॉल स्टर्लिंग के नाम है सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड आयरलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पाॅल स्टर्लिंग के नाम दर्ज हैं। वह इस प्रारूप में 13 बार बिना खाता खोले हुए आउट हुए हैं। इसी तरह रवांडा क्रिकेट टीम के केविन इराकोज, आरयलैंड के केविन ओ ब्रायन और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। तीनों ही खिलाड़ी इस प्रारूप में 12-12 बार बिना खाता खोले आउट हैं। रोहित पिछले 2 मैच में खाता नहीं खोल पाए थे।
टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने से चूके कोहली
कोहली गोल्डन डक का शिकार होने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे करने से भी चूक गए। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए महज 6 रनों की जरूतर थी। कोहली से पहले सिर्फ क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। गेल ने 463 टी-20 मैचों में 14,562 रन, मलिक ने 525 मैचों में 12,993 रन और पोलार्ड ने 639 मैचों में 12,430 रन बनाए हुए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं कोहली
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साल 2010 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने अब तक 117 मैचों में लगभग 51.76 की औसत और 138.16 की स्ट्राइक रेट से 4,037 रन बना चुके हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अपना इकलौता शतक (122*) अफगानिस्तान के विरुद्ध ही बनाया है।