विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
क्या है खबर?
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में मिलाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
कोहली ने इस मैच में शानदार शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
आंकड़े
कितने हैं कोहली के रन?
18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली ने अब तक टेस्ट मैचों में 9,230 रन और वनडे में 14,085 रन बनाए हैं।
उन्होंने 4,188 रन बनाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लिया था।
अब तीनों प्रारूपों में मिलाकर उनके 27503 रन हो गए हैं।
पोंटिंग के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,483 रन दर्ज हैं। कोहली अब केवल सचिन तेंदुलकर (34,357) और कुमार संगाकारा (28,016) से पीछे हैं।
शतक
कोहली ने लगाया 51वां वनडे शतक, भारत की जीत
कोहली ने मैच में अपना 51वां वनडे शतक लगाया। उनका यह वनडे शतक 465 दिन बाद आया है। उनका अंतिम वनडे शतक नवंबर, 2023 में विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।
इसके साथ कोहली सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज (287 पारी) भी बने हैं।
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए मैच जीत लिया।