Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली
विराट कोहली ने खेली शानदार पारी (फोटो: ट्विटर/@ICC)

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली

Mar 12, 2023
06:18 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 186 रनों की पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली दोनों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। दोनों टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली 31 टेस्ट की 52 पारियों में लगभग 37 की औसत से 1,803 रन बना चुके हैं। उन्होंने रोहित शर्मा (1,794) को पीछे छोड़ा है। बता दें, इस WTC का फाइनल 7-11 जून के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

आंकड़े

ऐसा रहा है कोहली और रोहित का प्रदर्शन

टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में कोहली अब तक 3 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 का रहा है। अहमदाबाद टेस्ट में कोहली ने 1,205 दिनों के बाद कोई शतक लगाया है। रोहित की बात करें तो उन्होंने 1,794 रन 36 पारियों में लगभग 53 की औसत से बनाए हैं। रोहित अब तक 6 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें 212 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।