Page Loader
कोहली ने रचा इतिहास, ICC के सीमित ओवर टूर्नामेंट में 3,000 रन वाले पहले खिलाड़ी बने
विराट कोहली ने रचा इतिहास (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

कोहली ने रचा इतिहास, ICC के सीमित ओवर टूर्नामेंट में 3,000 रन वाले पहले खिलाड़ी बने

Oct 22, 2023
09:19 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उन्होंने 50+ स्कोर (95) बनाया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सीमित ओवर टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) में 3,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी (3,054) बन गए हैं। उन्होंन क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है।

आंकड़े

गेल के नाम था सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

ICC के सीमित ओवर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। उन्होंने इन टूर्नामेंट में 2,942 रन बनाए थे। सूची में तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा (2,876), चौथे पर महेला जयवर्धने (2,858), 5वें पर रोहित शर्मा (2,733), छठे पर सचिन तेंदुलकर (2,719) और 7वें पर रिकी पोंटिंग (2,422) हैं। कोहली ने वनडे विश्व कप में 1,384 रन, टी-20 विश्व कप में 1,141 और चैंपियंस ट्रॉफी में 529 रन बनाए हैं।

रिकॉर्ड

कोहली ने बनाया यह रिकॉर्ड

मुकाबले में विराट ने 95 रन बनाए। इसके साथ ही वह विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कुमार संगाकारा, शाकिब अल हसन और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सभी बल्लेबाजों ने विश्व कप में 12-12 बार 50+ स्कोर बनाया। कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 320 से ज्यादा रन बनाए हैं।