Page Loader
विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, 300 अंतरराष्ट्रीय कैच लपकने वाले दूसरे भारतीय बने
विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, 300 अंतरराष्ट्रीय कैच लपकने वाले दूसरे भारतीय बने

Mar 10, 2023
04:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने फील्डिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली 300 अंतरराष्ट्रीय कैच लेने वाले केवल दूसरे भारतीय बने हैं। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट में नाथन लियोन का कैच लेते ही कोहली ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (440) के नाम है।

आंकड़े

द्रविड़ हैं सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय कैच लेने वाले भारतीय

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय फील्डर राहुल द्रविड़ (334) हैं। कोहली कुल मिलाकर सातवें सर्वाधिक कैच लेने वाले फील्डर बने हैं। उनसे अधिक अंतरराष्ट्रीय कैच स्टीफन फ्लेमिंग (306), द्रविड़ (334), जैक्स कैलिस (338), रॉस टेलर (351), रिकी पोंटिंग (364) और जयवर्धने (440) ने लिए हैं। कोहली ने 300 में से 109* कैच टेस्ट में लिए हैं। टेस्ट में सर्वाधिक कैच द्रविड़ (210) ने लिए हैं।