
कोहली ICC वनडे, टेस्ट और टी-20 टीम ऑफ ईयर में शामिल होने वाले पहले क्रिकेटर बने
क्या है खबर?
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे, टेस्ट और टी-20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं।
कोहली साल 2022 के लिए घोषित हुई पहली बार साल की बेस्ट टी-20 टीम में शामिल हुए हैं।
वह अब तक छह बार साल की बेस्ट वनडे (2012, 2014, 2016, 2017, 2018, 2019) और तीन बार साल की बेस्ट टेस्ट टीम (2017, 2018, 2019) में शामिल हो चुके हैं।
प्रदर्शन
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं कोहली
पिछले साल हुए एशिया कप से ही कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक लगाया था और तीन साल के शतक के इंतजार को भी खत्म किया था।
इसके बाद उन्होंने टी-20 विश्व कप में 296 रन बनाए थे।
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन (4,008) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बेहतरीन औसत (52.73) भी कोहली का ही है। (कम से कम 20 पारियां)