विराट कोहली ने भारत में पूरे किए अपने 4,000 टेस्ट रन, हासिल की ये उपलब्धि
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत में अपने 4,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले केवल पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कोहली ने 50वें टेस्ट की 77वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। भारत में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (7,216) के नाम है। इसके अलावा राहुल द्रविड़ (5,598), सुनील गावस्कर (5,067) और वीरेंद्र सहवाग (4,656) ने भी भारत में 4,000 या उससे अधिक रन बनाए हैं।
घर में ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने भारत में खेले मैचों में लगभग 59 की औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान 13 शतक तथा 12 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 का रहा है। फिलहाल 4,000 या उससे अधिक रनों के मामले में कोहली का औसत सर्वाधिक है। 2016 और 2017 कोहली के लिए सबसे सफल साल रहे हैं जिसमें उन्होंने क्रमशः 964 और 898 रन बनाए हैं।
इस खबर को शेयर करें