वनडे में ऐसा रहा है विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानिए आंकड़ों में तुलना
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवे टी-20 में भारत ने 36 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था।
सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाए थे।
ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद भारतीय टीम दोनों खिलाड़ियों से 23 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भी कर रही होगी।
दोनों बल्लेबाजों के वनडे में प्रदर्शन की तुलना करते हैं।
विराट कोहली
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली ने अब तक 251 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 59.31 की जबरदस्त औसत से 12,040 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 183 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 43 शतक और 60 अर्धशतक भी लगाए हैं।
32 वर्षीय कोहली ने भारतीय जमीं पर 60.81 की औसत से 4,865 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने घर पर 19 शतक और 23 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
रोहित शर्मा
शानदार रहा है रोहित का वनडे करियर
अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में लाजवाब रहे हैं, तो उपकप्तान रोहित शर्मा भी पीछे नहीं हैं।
रोहित ने अब तक 224 वनडे मैचों में 49.27 की शानदार औसत से 9,115 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 29 शतक और 43 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
रोहित के नाम वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (264) का रिकॉर्ड है।
इसके अलावा वह वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
जीत में योगदान
कोहली और रोहित का जीते हुए मैचों में योगदान
कोहली और रोहित दोनों ने ही भारत को कई वनडे मैच जितवाए हैं।
कोहली भारत द्वारा जीते गए 151 मैचों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 77.55 के अविश्वसनीय औसत से 8,652 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ रोहित भारत द्वारा जीते गए 136 मैचों शामिल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 60.56 की औसत से 6,359 रन बनाए हैं।
आंकड़ों से स्पष्ट है कि कोहली का टीम को मैच जितवाने में योगदान रोहित से बेहतर रहा है।
विश्व कप
रोहित और कोहली का विश्व कप में प्रदर्शन
रोहित ने साल 2019 में हुए वनडे विश्व कप में बेमिसाल प्रदर्शन किया था।
उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक (6) लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
कुल मिलाकर रोहित ने विश्व कप के 17 मैचों में 65.20 की शानदार औसत से 978 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ कोहली ने विश्व कप के 26 मैचों में 46.81 की औसत से 1,030 रन अपने नाम किए हैं।
क्या आप जानते हैं?
सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए लाजवाब रहे हैं कोहली
कोहली का सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए 96.21 का औसत है। उन्होंने 89 मैचों में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 5,388 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ रोहित ने सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 84 मैचों में 63.37 की औसत से 3,676 रन बनाए हैं।
बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा रहा है दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 30 मैचों में खेला है और इस दौरान 45.30 की औसत से 1,178 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ रोहित ने कोहली की तुलना में इंग्लैंड के खिलाफ कम वनडे खेले हैं।
भारतीय उपकप्तान रोहित ने 50.44 की औसत से इंग्लैंड के खिलाफ 454 रन बनाए हैं।
आगामी वनडे सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सबकी नजरें रहने वाली हैं।