विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे ऋषिकेश, धार्मिक अनुष्ठान में लेंगे हिस्सा
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरी के आश्रम पहुंचे हैं। उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। उनके यहां पर धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने और भंडारा कराने की खबर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कोहली छुट्टियों का उपयोग धार्मिक कामों के लिए कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले कोहली और अनुष्का अपनी बेटी के साथ वृंदावन में भी एक आश्रम में गए थे।
अच्छी लय में दिख रहे हैं कोहली
34 वर्षीय कोहली फिलहाल अच्छी लय में दिख रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को छोड़ दें तो उससे पहले कोहली ने छह वनडे मैचों में तीन शतक लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 1,682 रन बना चुके कोहली का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए काफी अहम होगा। भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली सात टेस्ट में केवल 330 रन ही बना सके हैं।