
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई में कीर्तन में शामिल हुए, वीडियो हुआ वायरल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 20 अक्टूबर को मुंबई के नेस्को में अमेरिकी गायक कृष्ण दास के कीर्तन में शामिल हुए।
वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कीर्तन में नजर आए। आयोजकों ने इस कार्यक्रम का आनंद लेते हुए जोड़े की तस्वीरें भी साझा कीं।
बता दें कि कोहली बेंगलुरु टेस्ट में खेलने के बाद मुंबई के लिए रवाना हुए थे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पोस्ट
आयोजकों ने सोशल मीडिया में साझा की तस्वीर
आयोजकों ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'विराट और अनुष्का आज आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई में कृष्ण दास लाइव में हमारे साथ शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने सामूहिक भक्ति को और बढ़ा दिया, जिससे यह सभा और भी खास हो गई।'
यह पहली बार नहीं है जब अनुष्का और विराट कृष्ण दास के कीर्तन में शामिल हुए हैं।
इस साल की शुरुआत में जुलाई में भी दोनों को लंदन में कृष्ण दास के कीर्तन में देखा गया था।
वीडियो
कोहली का वीडियो हो रहा है वायरल
कोहली के प्रशंसकों ने कीर्तन में हिस्सा लेने के दौरान उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की।
वीडियो में कोहली और अनुष्का को भजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।
गौरतलब हो कि कोहली ने 20 अक्टूबर को ही बेंगलुरु टेस्ट में हिस्सा लिया था। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 70 रन बनाए थे।
हालांकि, सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से जीत मिली थी।
ट्विटर पोस्ट
कीर्तन में शामिल हुए कोहली और अनुष्का का वीडियो
The way Virat is enjoying the Kirtan, he has totally lost in this moment 🥹❤️ pic.twitter.com/mVdnsWNxxy
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 21, 2024