Page Loader
IPL: विराट कोहली के नाम है दिलचस्प रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
विराट कोहली हैं IPL के सबसे सफल बल्लेबाज (फोटो: ट्विटर/@IPL)

IPL: विराट कोहली के नाम है दिलचस्प रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज

Mar 25, 2023
01:50 pm

क्या है खबर?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। कोहली अब तक 2 टीमों के खिलाफ बिना शून्य पर आउट हुए सर्वाधिक रन बना चुके हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ बिना शून्य पर आउट हुए कोहली ने सर्वाधिक 979 रन बनाए हैं। इसी प्रकार दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ भी कोहली अब तक शून्य पर आउट नहीं हुए हैं और सर्वाधिक 925 रन बना चुके हैं।

रिकॉर्ड

कोहली के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं जो किसी टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए बिना 900 या उससे अधिक रन बना चुके हैं। कोहली के बाद किसी टीम के खिलाफ शून्य पर आउट होने से पहले सर्वाधिक रन केएल राहुल ने बनाए हैं। राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 867 रन बनाए हैं। महेन्द्र सिंह धोनी ने RCB के खिलाफ 838 और सुरेश रैना ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 829 रन बनाए हैं।