एशियन गेम्स से बाहर हुई विनेश फोगाट, ट्रेनिंग के दौरान हुई चोटिल
भारत की शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट घुटने की चोट के कारण आगामी एशियाई खेल 2023 से बाहर हो गईं हैं। हाल ही में वह चोटिल हुई हैं और 17 अगस्त को उनकी सर्जरी होगी। विनेश ने मंगलवार (15 अगस्त) को ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है। इसके साथ-साथ उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है, जिसके चलते उनकी जगह पर रिजर्व पहलवान को भेजा जा सकेगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है- विनेश
विनेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई थी। स्कैन करने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है। 17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होगी। भारत के लिए अपना एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक बरकरार रखना मेरा सपना था जो मैंने 2018 में जकार्ता में जीता था। लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट ने अब मेरी भागीदारी को खारिज कर दिया है।'
विनेश का ट्वीट
विश्व चैंपियनशिप में भी नहीं हिस्सा ले पाएंगी विनेश
चोट के कारण विनेश विश्व चैंपियनशिप में भी प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगी, जिसके लिए ट्रायल 25-26 अगस्त को पटियाला में होने हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, 'मैं सभी प्रशंसकों से अनुरोध करना चाहूंगी कि वे मेरा समर्थन जारी रखें ताकि मैं जल्द ही मैट पर मजबूत वापसी कर सकूं और 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी कर सकूं। आपका समर्थन मुझे बहुत ताकत देता है।'
विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल के लिए नहीं मिली थी विनेश को छूट
विनेश और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट दी गई थी, जिससे कुश्ती जगत के अधिकांश लोगों ने इस फैसले की आलोचना करते हुए भारी हंगामा मचाया था। इसके बाद IOA द्वारा नियुक्त समिति ने विश्व चैंपियनशिप के लिए किसी भी पहलवान को छूट नहीं देने का निर्णय किया था। बता दें कि 16 सितंबर से शुरू होने वाली विश्व चैंपियनशिप, पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली प्रतियोगिता होगी।
एशियाई खेलों में 2 पदक जीत चुकी हैं विनेश
विनेश ने एशियाई खेलों में दो पदक हासिल किए हुए हैं। साल 2018 में जकार्ता में हुए खेलों में विनेश ने स्वर्ण जीता था। उससे पहले 2014 में इंचियोन (48 किग्रा वर्ग) में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था। विनेश सितंबर 2022 में विश्व चैंपियनशिप में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थी। बता दें कि बजरंग एकमात्र भारतीय पहलवान हैं, जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में 3 पदक जीते हैं।