Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी 2023: डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला
बुधवार को खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल (तस्वीर: एक्स/@cricket_odisha)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023: डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला

Dec 12, 2023
07:13 pm

क्या है खबर?

घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम अब सामने आ चुके हैं। हरियाणा, तमिलनाडु, राजस्थान और कर्नाटक ने अंतिम-4 में जगह पक्की की है। पिछले 2 संस्करणों में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली कर्नाटक एकमात्र टीम है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले डे-नाइट फॉर्मेट में खेले जाएंगे। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

बयान

दिन में खेले गए लीग मैच

यह पहली बार होगा जब विजय हजारे ट्रॉफी (एकदिवसीय) के सेमीफाइनल और फाइनल रोशनी में खेले जाएंगे। TOI से बातचीत में SCA अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा, "यह एक अच्छी पहल है। हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को घरेलू क्रिकेट के लिए फ्लडलाइट का उपयोग करने का सुझाव दिया था और हमें खुशी है कि जय शाह ने हमारा सुझाव स्वीकार कर लिया है।" इससे पहले टूर्नामेंट के सभी लीग मैच दिन में खेले गए थे।

शेड्यूल

सेमीफाइनल मैचों के शेड्यूल 

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार, 13 दिसंबर को हरियाणा क्रिकेट टीम और तमिलनाडु क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। इसके बाद टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइलन में गुरुवार, 14 दिसंबर को राजस्थान क्रिकेट टीम का सामना कर्नाटक क्रिकेट टीम से होगा। इस दोनों मुकाबलों की विजेता टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। निर्णायक मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा। तीनों ही मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे।