नारायण जगदीशन ने 50 ओवर की क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर, तोड़े कई रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने दोहरा शतक लगाकर नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। यह उनका मौजूदा सीजन में लगातार पांचवा शतक है और वह लिस्ट-A क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इस समय खेले जा रहे मैच में 277 रनों की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
मौजूदा सीजन में जगदीशन का प्रदर्शन
जगदीशन ने अरुणाचल के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए। जगदीशन ने विजय हजारे के इस सीजन के अपने पहले मैच में बिहार के खिलाफ 5 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश (114*), छत्तीसगढ (107), गोवा (168) और हरियाणा (128) के खिलाफ लगातार शतक लगाए। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक छह मैचों में 159.80 की औसत से सर्वाधिक 799 रन बना लिए हैं।
पांच शतक लगाकर जगदीशन ने कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ा
जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ा है, जो एक सीजन में चार-चार शतक लगा चुके हैं। जगदीशन लिस्ट-A क्रिकेट में लगातार पांच शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कुमार संगाकारा, अलविरो पीटरसन और पडिक्कल को पीछे छोड़ा है, जो लगातार चार शतक लगा चुके थे।
लिस्ट-A में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बने जगदीशन
जगदीशन ने अपनी मैराथन शतकीय पारी (277) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। वह अब लिस्ट-A क्रिकेट के इतिहास में न सिर्फ भारत के बल्कि विश्व के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अली ब्राउन (268 बनाम ग्लैमरगन), रोहित (264 बनाम श्रीलंका), डार्सी शॉर्ट (257 बनाम क्वींसलैंड) और धवन (248 बनाम दक्षिण अफ्रीका-A) को पीछे छोड़ा है।
जगदीशन-सुदर्शन ने की रिकॉर्ड साझेदारी
जगदीशन ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 416 रन जोड़े। जगदीशन के साथ पारी की शुरुआत करने आए सुदर्शन ने 102 गेंदों में 154 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और दो छक्के लगाए। यह लिस्ट-A क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड कायम हो गया है। इस मुकाबले में तमिलनाडु ने सिर्फ दो विकेट खोकर 506 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है।