विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: अर्शदीप सिंह ने मुंबई के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने मुंबई जैसी मजबूत टीम जिनकी बल्लेबाजी क्रम में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज थे। उनके खिलाफ ये आंकड़े दर्ज किए। यह उनके लिस्ट-A करियर का सिर्फ दूसरा 5 विकेट हॉल है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही अर्शदीप की गेंदबाजी?
अर्शदीप ने 10 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 38 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी (1), आयुष म्हात्रे (7), श्रेयस अय्यर (17), शिवम दुबे (17) और सूर्यकुमार यादव (0) को अपना शिकार बनाया। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण मुंबई की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.5 ओवर में 248 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले खेले गए 3 मुकाबलों में अर्शदीप ने सिर्फ 3 विकेट लिए थे।
कैसा रहा है अर्शदीप का लिस्ट-A करियर?
लिस्ट-A क्रिकेट में 25 साल के इस गेंदबाज ने 28 मुकाबले खेले हैं। इसकी 26 पारियों में लगभग 29 की औसत 41 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 21 मुकाबले में 30.37 की औसत से 66 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
भारतीय टीम के लिए कैसा रहा है अर्शदीप का प्रदर्शन?
वनडे क्रिकेट में अर्शदीप ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और इसकी 7 पारियों में 24.08 की औसत से 12 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/37 विकेट का रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2024-25 में अर्शदीप को नहीं चुना गया था। वह लगातार घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करते आ रहे हैं।
अर्शदीप को 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में अर्शदीप को 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स (PBKS) ने खरीदा है। उन्होंने राइट टू मैच (RTM) से उनको अपनी टीम में लिया था। इस स्टार खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया हुआ था। अर्शदीप को पंजाब किंग्स (PBKS) ने रिटेन नहीं किया था। अर्शदीप टी-20 क्रिकेट में इस समय दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक हैं।