विजय हजारे ट्रॉफी 2023: करन लांबा ने बनाया लिस्ट-A करियर का सर्वाधिक स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करन लांबा ने अहम पारी खेली।
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम C में कर्नाटक क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 65.18 की स्ट्राइक रेट से 112 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए।
अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। यह लांबा के लिस्ट-A करियर का दूसरा अर्धशतक और इस प्रारूप में सर्वाधिक स्कोर है।
प्रदर्शन
लिस्ट-A में लांबा का प्रदर्शन
लांबा ने 27 नवंबर, 2023 को उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ चंडीगढ़ में अपने लिस्ट-A करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक खेले 6 मैच की 5 पारियों में 184 रन बनाए हैं। इस मैच से पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 51* रन था।
टूर्नामेंट में लांबा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 12, आंध्र प्रदेश के खिलाफ 39, हिमाचल प्रदेश टीम के खिलाफ 51* और केरल के खिलाफ 9 रन बनाए थे।
फाइनल
फाइनल में पहुंची राजस्थान टीम
लांबा ने अपने करियर में अब तक 4 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 7 पारियों में उन्होंने 59.40 की औसत और 60.98 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए।
इस प्रारूप में उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 122* रन है।
लांबा के अलावा कप्तान दीपक हूडा ने 128 गेंदों पर 180 रन बनाए।
राजस्थान ने मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना हरियाणा क्रिकेट टीम से होगा।