विजय हजारे ट्रॉफी 2023, फाइनल: हर्षल पटेल और सुमित कुमार ने लिए 3-3 विकेट, जानिए आंकड़े
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में शनिवार को हरियाणा क्रिकेट टीम ने राजस्थान क्रिकेट टीम को 30 रन से हरा दिया। हरियाणा ने पहली बार टूर्नामेंट को जीतने में सफलता हासिल की है। उसकी खिताबी जीत में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी उचित योगदान रहा। स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल और सुमित कुमार ने अपनी धारदार गेंदबाजी से राजस्थान के बल्लेबाजों को परेशानी में डालते हुए 3-3 अपने नाम किए। आइए दोनों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
मैच में ऐसा रहा हर्षल का प्रदर्शन
हर्षल ने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5.20 की इकॉनमी रेट से 47 रन खर्च किए और 3 अहम बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया, जिससे वह तनाव में आकर विकेट देते गए। उन्होंने शतक जमाकर खतरनाक दिख रहे अभिजीत तोमर (106) को भी आउट किया। इसके बाद अर्धशतक जमाने वाले कुणाल सिंह राठौर भी उन्हीं का शिकार बने। अंत में कनूका अजय सिंह (8) को भी उन्होंने चलता किया।
ऐसा रहा सुमित का प्रदर्शन
राजस्थान को शुरुआती तीनों झटके सुमित ने ही दिए थे। ऐसा कर उन्होंने विरोधियों को काफी पहले ही बैकफुट पर धकेल दिया था। सुमित ने 5.70 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर के स्पैल में 34 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। सुमित ने राम मोहन चौहान (1), महिपाल लोमरोर (2) और फॉर्म में चल रहे राजस्थान के कप्तान दीपक हूडा (0) को अपना शिकार बनाया।
हर्षल के टूर्नामेंट और लिस्ट-A करियर के आंकड़ों पर नजर
हर्षल ने टूर्नामेंट के 10 मैचों में 22.31 की औसत और 5.50 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट लेना रहा। हर्षल ने अब तक 70 लिस्ट-A क्रिकेट मैचों में 25.62 की औसत और 5.32 की इकॉनमी रेट से 104 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 48 पारियों में 659 रन भी बनाए हैं।
सुमित के टूर्नामेंट और लिस्ट-A करियर के आंकड़ों पर नजर
सुमित टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। सुमित ने टूर्नामेंट में 10 मैचों में 16.00 की औसत और 4.01 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट अपने नाम किए। टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। लिस्ट-A क्रिकेट में उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 27 मैचों में 19.33 की औसत और 4.45 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट लिए हैं।