
विजय हजारे ट्रॉफी 2023, फाइनल: अभिजीत तोमर ने जमाया लिस्ट-A करियर का तीसरा शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में शनिवार को राजस्थान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अभिजीत तोमर (106) ने दमदार शतकीय पारी खेली।
यह उनके लिस्ट-A क्रिकेट करियर का तीसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने 122 गेंदों में पूरा किया। इस संस्करण में यह उनकी चौथी 50 से अधिक रन की पारी है।
उन्होंने हरियाणा के गेंदबाजों का बड़ी ही कुशलता से सामना करते हुए एक साहसिक पारी खेली।
आइए अभिजीत की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही अभिजीत की पारी और साझेदारी
शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद अभिजीत ने अधिक धैर्य और दृढ़ता से साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थितियों में संभाला।
उन्होंने 82.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों में 106 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जमाए।
अंकित ने चौथे विकेट के लिए करन लांबा के साथ मिलकर 83 गेंदों में 68 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने 5वें विकेट के लिए क्रुणाल राठौर के साथ शतकीय साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
टूर्नामेंट में अभिजीत के बल्ले से जमकर निकले रन
टूर्नामेंट में राजस्थान की सफलता में बड़ा योगदान अभिजीत की शानदार बल्लेबाजी का भी रहा।
उन्होंने फाइनल तक 9 मैच खेलते हुए 42.82 की औसत और 82.37 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए। उन्होंने 124 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं।
टूर्नामेंट में राजस्थान की ओर से उनसे अधिक रन स्टार बल्लेबाज दीपक हूडा ने ही बनाए। उन्होंने 9 मैचों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए।
रिपोर्ट
अभिजीत के लिस्ट-A क्रिकेट करियर पर एक नजर
28 साल के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिजीत ने साल 2022 में गोवा क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 24 मैचों की इतनी ही पारियों में 43.90 की औसत और 76.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,028 रन बनाए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 124 रन का रहा है। वह 3 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
हरियाणा ने 30 रन से जीता फाइनल मुकाबला
हरियाणा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए। टीम की ओर से अंकित कुमार (88) ने सर्वाधिक रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी राजस्थान टीम ने 48 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 257 रन ही बना सकी और 30 रन से मैच हार गई।
टीम की ओर से कप्तान अभिजीत तोमर ने सर्वाधिक 106 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।