विजय हजारे ट्रॉफी 2023, दूसरा सेमीफाइनल: दीपक हूडा ने खेली लिस्ट-A करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान क्रिकेट टीम के कप्तान दीपक हूडा ने कर्नाटक क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय (180) पारी खेली।
यह उनके एक लिस्ट-A करियर का छठा शतक और सर्वश्रेष्ठ पारी रही, जिसे उन्होंने 85 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी के बदौलत ही राजस्थान की टीम शुरुआत में पिछड़ने के बाद मैच में वापसी कर सकी।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही हूडा की पारी और साझेदारी
283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है।
1 रन के स्कोर पर ही अभिजीत तोमर और राम मोहन चौहान बिना खाता खोले आउट हो गए।
उसके बाद बल्लेबाजी पर हूडा ने पहले महिपाल लोमरोर (14) के साथ 22 और फिर करन लांबा (73*) के साथ चौथे विकेट के लिए दोहरी शतकीय (255) साझेदारी की।
उन्होंने पारी में 19 चौके और 5 छक्कों की मदद से 128 गेंदों में 180 रन बनाए।
टूर्नामेंट
टूर्नामेंट में कैसा रहा है हूडा का प्रदर्शन?
टूर्नामेंट में हूडा की प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने केरल के खिलाफ 13, हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 77, आंध्र प्रदेश के खिलाफ 8, उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 12, गुजरात के खिलाफ 76* रन और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 रन की शतकीय पारी खेली थी।
यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक रहा है। इसके अलावा वह दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
ऐसे में इस पूरे टूर्नामेंट में उनकी बल्लेबाजी बेहद शानदार रही है।
करियर
हुड्डा के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
हुड्डा ने 2014 में अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का आगाज किया था। इसमें अब तक खेले 92 मैच की 81 पारियों में वह 2,890 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उनकी औसत करीब 39 की और स्ट्राइक रेट 93 की रही है। वह अब तक 6 शतक के अलावा वह 14 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर इसी मैच में आया है। इस प्रारूप में उनके नाम 39 विकेट भी हैं।
परिणाम
राजस्थान 6 विकेट से हासिल की जीत
इससे पहले कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 282 रन बनाए।
टीम की ओर से अभिनव मनोहर (91) ने सर्वाधिक रन बनाए। राजस्थान से अनिकेत चौधरी और कूकना अजय सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी राजस्थान टीम ने 43.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 283 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
कर्नाटक की ओर से विष्णु, विजयकुमार और मनोज ने 1-1 विकेट लिया।