
विजय हजारे ट्रॉफी: आयुष ने लिस्ट-A करियर का पहला शतक लगाया, उर्विल ने खेली तूफानी पारी
क्या है खबर?
दिल्ली के लिए आयुष बदोनी ने लिस्ट-A क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया है। अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के राउंड 3 मैच में कर्नाटक क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया।
उनके अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज मैच में 20 रन भी नहीं बना पाया। उन्होंने अकेले अपने दम पर यह शानदार पारी खेली।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पारी
कैसी रही आयुष की पारी?
कर्नाटक क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैच में घातक गेंदबाजी कर रहे थे। आयुष जब पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे तो टीम के सिर्फ 47 रन बने थे।
ऐसे में उन्होंने अकेले लड़ने का फैसला किया। दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे, लेकिन उन्होंने अंत तक टिके रहने का फैसला किया और 106 गेंदों पर 100 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जमाए। दिल्ली की टीम शतक की मदद से 143 रन बना पाई।
शतक
उर्विल पटेल ने भी लगाया पहला लिस्ट-A करियर शतक
गुजरात क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल ने भी लिस्ट-A करियर का पहला शतक लगाया।
160 रनों का पीछा करते हुए गुजरात के लिए उर्विल और आर्या देसाई के साथ 81 रन की साझेदारी निभाई और सौरव चौहान के साथ 42 रन जोड़कर गुजरात को 13 ओवर में जीत दिला दी।
उर्विल ने 41 गेंदों में 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने लिस्ट-A करियर का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया।
करियर
कैसा रहा है उर्विल का लिस्ट-A करियर?
उर्विल ने अब तक 11 लिस्ट-A मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 29.14 की औसत से 204 रन बनाए हैं। वह इस मुकाबले से पहले एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।
बता दें कि यूसुफ पठान लिस्ट-A करियर में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बड़ौदा के लिए 40 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
पंजाब के अभिषेक शर्मा 42 गेंदों में शतक लगा चुके हैं।
मैच
गुजरात ने आसानी से जीता मैच
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम सिर्फ 159 रन पर ढेर हो गई। अरुणाचल का कोई भी बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के सामने अच्छा नहीं कर पाया।
पीयूष चावला और जयवीर सिंह ने गुजरात टीम के लिए 3-3 विकेट लिए। जवाब में उर्विल और पांचाल ने आउट होने से पहले तेज शुरुआत की।
बाकी काम उर्विल ने अपने तूफानी शतक से पूरा कर दिया और 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।