Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी 2023, सेमीफाइनल: अंशुल कंबोज की लिस्ट-A करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 4 विकेट चटकाए
फाइनल में पहुंची हरियाणा टीम (तस्वीर: एक्स/@yuzi_chahal)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023, सेमीफाइनल: अंशुल कंबोज की लिस्ट-A करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 4 विकेट चटकाए

Dec 13, 2023
10:09 pm

क्या है खबर?

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को हरियाणा क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अंशुल कंबोज ने अपने लिस्ट-A करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। तमिलनाडु टीम के खिलाफ उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की और 3.30 की इकॉनमी से 30 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किए। अंशुल ने हरि निशांत (1), बाबा इंद्रजीत (64), रविश्रीनिवासन साई किशोर (29) और मणिमारन सिद्धार्थ (3) को पवेलियन की राह दिखाते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।

प्रदर्शन

लिस्ट-A में अंशुल का प्रदर्शन

लिस्ट-A में अंशुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 14 मैच की 14 पारियों में 17 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत करीब 22 की और इकॉनमी 3.9 की रही है। उन्होंने टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाफ 0/14, बिहार क्रिकेट टीम के विरुद्ध 2/17, चंडीगढ़ के खिलाफ 2/16, मिजोरम के विरुद्ध 0/16, दिल्ली के खिलाफ 3/22, कर्नाटक के विरुद्ध 2/29, जम्मू कश्मीर के खिलाफ 2/47 और बंगाल के खिलाफ 0/47 प्रदर्शन किया था।

मुकाबला

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 293 रन बनाए। हिमांशु राणा 116* और युवराज सिंह ने 65 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु क्रिकेट टीम 47.1 ओवर में 230 रन पर ही सिमट गई। इस तरह हरियाणा ने 63 रन से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टीम से बाबा इंद्रजीत ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। हरियाणा की ओर से राहुल तेवतिया ने 2 विकेट लिए।