Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत: स्पोर्ट्स18 पर देख पाएंगे सीरीज का लाइव प्रसारण, वायकॉम18 को मिले प्रसारण अधिकार
भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से शुरू होगी सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@cricketireland)

आयरलैंड बनाम भारत: स्पोर्ट्स18 पर देख पाएंगे सीरीज का लाइव प्रसारण, वायकॉम18 को मिले प्रसारण अधिकार

Aug 11, 2023
07:29 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 पर देखा जा सकता है। वायकॉम18 को सीरीज के प्रसारण अधिकार मिले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब स्पोर्ट्स 18 पर भारतीय टीम की कोई सीरीज प्रसारित होगी। इससे पहले स्पोर्ट्स18 पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के मुकाबले देखने को मिले थे।

कप्तान

बुमराह को सौंपी गई है कप्तानी

भारत और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज को फैनकोड और जिओ सिनेमा एप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जियो सिनेमा और फैनकोड को लाइसेंसिंग डील के चलते लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार हैं। टी-20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। बुमराह लंबे समय बाद टीम में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय 25 सितंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। उन्होंने टी-20 में 70 विकेट लिए हैं।

शेड्यूल

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का शेड्यूल

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान। टी-20 सीरीज का शेड्यूल पहला टी-20: 18 अगस्त- मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन दूसरा टी-20: 20 अगस्त- मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन तीसरा टी-20: 23 अगस्त- मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन