IPL 2022 में कैसा रहा दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का समापन हो चुका है जिसमें नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (GT) चैंपियन बनी है। इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने टैलेंट का परिचय दिया। युवाओं के शानदार प्रदर्शन के बीच कई दिग्गज अपनी छाप नहीं छोड़ सके। खास तौर से भारत के कई बड़े बल्लेबाज इस सीजन अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके। एक नजर डालते हैं भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर।
पहली बार सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके रोहित
रोहित शर्मा ने IPL 2022 में 14 मैचों में 19.14 की औसत और 120.18 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए। बता दें पहली बार रोहित ने किसी सीजन में 20 से कम की औसत से रन बनाए हैं। यह पहला ऐसा सीजन रहा है जब वह कोई भी अर्धशतक नहीं लगा सके हों। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रोहित ने अपना सर्वोच्च स्कोर (48) बनाया था। वह छह बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
फीका रहा कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने इस सीजन बेहद निराश किया। कोहली ने 16 मैचों में 22.73 की खराब औसत के साथ केवल 341 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 116 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए। वैसे तो कोहली अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा। कोहली ने इस सीजन दो अर्धशतक लगाए थे जिसमें 73 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। उन्होंने इस सीजन केवल आठ छक्के लगाए।
धोनी की बल्लेबाजी ने फिर किया फैंस को निराश
एमएस धोनी ने सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन बीच सीजन में उन्होंने दोबारा टीम की कमान थामी थी। बल्लेबाज के तौर पर धोनी के लिए यह सीजन भी निराशाजनक रहा। उन्होंने इस सीजन खेली 13 पारियों में 33.14 की औसत से 232 रन बनाए। धोनी ने एक अर्धशतक लगाया, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट 123.40 का ही रहा। धोनी के बल्ले से केवल 10 छक्के निकले।
धवन ने किया पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन
भारतीय टी-20 टीम में वापसी की कोशिश में लगे शिखर धवन ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी की। पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए धवन ने 14 मैचों में 460 रन बनाए और अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। धवन ने इस सीजन तीन अर्धशतक लगाए जिसमें नाबाद 88 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। धवन ने अपने रन 122.66 की स्ट्राइक-रेट से बनाए। वह सीजन के संयुक्त रूप से छठे सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज रहे।
सीजन के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बल्ले से अपना कमाल दिखाया। राहुल ने इस सीजन खेले 15 मैचों में 51.33 की औसत के साथ 616 रन बनाए। वह इस सीजन के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। राहुल के बल्ले से इस सीजन दो शतक और चार अर्धशतक निकले। उन्होंने इस सीजन 45 चौके और 30 छक्के लगाए। राहुल ने लगातार तीसरे सीजन 600 से अधिक रन बनाए हैं।