IPL 2022: इन दिग्गज बल्लेबाजों ने इस सीजन किया सबसे ज्यादा निराश
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 अपनी समाप्ति की ओर है। यह सीजन पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों का रहा क्योंकि तमाम युवाओं ने बड़े स्टेज पर अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि, इस बीच दिग्गजों के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज रहे जिनका प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। एक नजर डालते हैं इस सीजन सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले दिग्गज बल्लेबाजों पर।
पहली बार सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके रोहित
रोहित शर्मा ने मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 19.14 की औसत और 120.18 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए। बता दें पहली बार रोहित ने किसी सीजन में 20 से कम की औसत से रन बनाए हैं। यह पहला ऐसा सीजन रहा है जब वह कोई भी अर्धशतक नहीं लगा सके हों। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रोहित ने अपना सर्वोच्च स्कोर (48) बनाया था। वह छह बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
100 से भी कम रही विलियमसन की स्ट्राइक-रेट
केन विलियमसन ने सबसे अधिक निराश किया। विलियमसन से हैदराबाद को उम्मीदें थी कि वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे, लेकिन वह लगातार फेल हुए। विलियमसन ने 13 मैचों में 20 से भी कम औसत के साथ केवल 216 रन ही बनाए। इस सीजन विलियमसन के बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला और उन्होंने अपने रन 93.50 की स्ट्राइक-रेट से बनाए जो टी-20 क्रिकेट में बेहद खराब है।
पोलार्ड के लिए ये रहा सबसे खराब सीजन
कई सीजन से लगातार मुंबई के लिए काफी अहम रहने वाले किरोन पोलार्ड का बल्ला इस सीजन एकदम नहीं चला। पोलार्ड ने 11 मैचों में 14.40 की औसत के साथ केवल 144 रन बनाए। इस सीजन पोलार्ड का स्ट्राइक-रेट 110 से नीचे का रहा जो उनके नाम को बिलकुल सूट नहीं करता है। पोलार्ड का इस सीजन सर्वोच्च स्कोर 25 का रहा। गेंदबाजी में उन्होंने जरूर चार विकेट हासिल किए थे।
पूरे सीजन फॉर्म हासिल नहीं कर सके मयंक
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया। मयंक की कप्तानी तो ठीक रही, लेकिन बल्लेबाजी में वह 13 मैचों में केवल 196 रन ही बना सके। मयंक का बल्लेबाजी औसत 16.33 का रहा। इसके अलावा इस सीजन उन्होंने 122.50 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए और केवल एक ही अर्धशतक लगा सके। पूरे सीजन में मयंक केवल छह छक्के ही लगा सके।
CSK की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके रायडू
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अंबाती रायडू को लगभग सात करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि, रायडू अपने प्रदर्शन से टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। इस सीजन रायडू ने 11 पारियों में 24.91 की औसत के साथ 274 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन एक ही अर्धशतक लगाया। स्ट्राइक-रेट की बात करें तो रायडू ने 122.32 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे। इस सीजन उनके बल्ले से 25 चौके और 15 छक्के निकले।