विमेंस टी-20 चैलेंज: शफाली और वूल्वार्ट के अर्धशतक की बदौलत वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को हराया
विमेंस टी-20 चैलेंज 2022 के दूसरे मुकाबले में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को सात विकेट से हरा दिया है। सुपरनोवाज का यह दूसरा मैच था और उन्हें एक जीत और एक हार मिल चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने हरमनप्रीत कौर (71) की बदौलत 150/5 का स्कोर खड़ा किया था। जबाव में वेलोसिटी ने शफाली वर्मा (51) की बदौलत मैच जीता। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शफाली ने लगाया टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक
शफाली वर्मा ने अपने अंदाज में शुरुआत की और 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले जेमिमा रोड्रिगेज ने 31 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 33 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहे। शफाली को हरमनप्रीत के अदभुत कैच ने वापस लौटने को मजबूर किया।
वेलोसिटी ने बनाया पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
वेलोसिटी ने पहले ओवर से ही खुलकर रन बनाने शुरु कर दिए थे और इसी कारण वे पावरप्ले में 60 रन बनाने में सफल रहे। यह पावरप्ले में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। बीती रात खेले गए इस सीजन के पहले मैच में सुपरनोवाज ने पावरप्ले में 58 रन बनाए थे जो पावरप्ले में सबसे अधिक स्कोर था। पावरप्ले में बने तीन में से दो सबसे बड़े स्कोर सुपरनोवाज के नाम है।
दबाव में हरमनप्रीत ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने 18 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने पारी को संभालने का काम किया। उन्होंने तानिया भाटिया (36) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की थी। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले हरमनप्रीत ने 51 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस टूर्नामेंट में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने 150 या उससे अधिक रनों के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया है। वेलोसिटी ने मैच 10 गेंद शेष रहते जीता है।