एशेज 2023: लॉन्ग रूम के बाहर दर्शक से भिड़े उस्मान ख्वाजा, सुरक्षाकर्मियों ने किया बीच बचाव
क्या है खबर?
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन लंच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा एक दर्शक से भिड़ गए।
इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और अंपायर ने बीच बचाव किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, लंच के दौरान ख्वाजा लॉन्ग रूम के अंदर जा रहे थे तो वहां मौजूद दर्शक ने ख्वाजा को कुछ कह दिया।
इसके बाद ख्वाजा उससे उलझ गए और दोनों के बीच कुछ बातचीत भी देखने को मिली।
प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट में ख्वाजा ने लगाया अर्धशतक
लंच से पहले एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को रन आउट किया था। इससे इंग्लिश समर्थक खासे नाराज थे।
ऐसे में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम लंच के लिए पहुंची तो किसी समर्थक ने ख्वाजा से कुछ कह दिया।
दूसरे टेस्ट में ख्वाजा ने 1 अर्धशतक लगाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 17 रन बनाए थे।
वहीं दूसरी पारी में ख्वाजा ने 187 गेंदों पर 77 रन बनाए थे। पहले टेस्ट में ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
ट्विटर पोस्ट
लॉन्ग रूम के बाहर का वीडियो
Usman Khawaja was pulled back by security after speaking to one the members inside the long room 😳
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 2, 2023
🗣️ "I've NEVER seen scenes like that!" pic.twitter.com/2RnjiNssfw