
भारतीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट से जुड़े उन्मुक्त चंद
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले उन्मुक्त चंद अब अमेरिका में खेलते दिखेंगे। चंद ने बीते शुक्रवार को ही सभी तरह की भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। 2012 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे चंद को कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।
गौरतलब है कि चंद शनिवार (14 अगस्त) को अमेरिकी क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे। वह सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे।
प्रतिक्रिया
डील साइन करने के बाद चंद ने व्यक्त की उत्सुकता
डील साइन करने के बाद चंद ने कहा कि वह MLC का हिस्सा बनकर अमेरिका में क्रिकेट के विस्तार के लिए काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं।
उन्होंने आगे कहा, "इस वीकेंड से शुरु हो रही माइनर क्रिकेट लीग में स्ट्राइकर्स के लिए खेलने का मौका पाकर मैं काफी खुश हूं । बे एरिया में मैंने क्रिकेट के लिए काफी अच्छा जोश देखा है और यहां क्रिकेट के विस्तार में मदद करना मेरे लिए काफी खुशी की बात होगी।"
घरेलू करियर
ऐसा रहा चंद का घरेलू करियर
चंद ने 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 31.57 की औसत से 3,379 रन बनाए। इस बीच उन्होंने आठ शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 120 मैचों में 41.33 की औसत से 4,505 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात शतक भी लगाए।
टी-20 में उन्होंने 77 मैचों में 22.35 के औसत और 116.09 के स्ट्राइक रेट से 1,565 रन बनाए।
स्मित पटेल
चंद के साथी ने भी ऐसे ही लिया था संन्यास
चंद की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज रहे स्मित पटेल ने मई में 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने ऐसा कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए किया था।
इसके बाद वह अमेरिका के माइनर लीग क्रिकेट में खेलने के लिए पहुंचे थे। उनके पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड है क्योंकि उनका परिवार 2010 से ही वहां रह रहा है।
अन्य खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी कर चुके हैं ऐसा
इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर डेन पीट ने अपने 30वें जन्मदिन के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट छोड़कर अमेरिका जाने का निर्णय लिया था। पिछले साल मार्च में पीट ने माइनर टी-20 लीग के साथ डील साइन किया था।
न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने पिछले साल दिसंबर में मात्र 29 साल की उम्र में न्यूजीलैंड क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने भी अमेरिकी क्रिकेट से जुड़ने के लिए ऐसा किया था।