अंडर-19 महिला विश्व कप: भारत-इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इस टूर्नामेट में भारत को पांच में केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इंग्लैंड ने खेले गए सभी पांचों मैचों में जीत हासिल की है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबले में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 8 विकेट से मिली जीत के बाद टीम संयोजन को बदलने की गलती कप्तान शफाली वर्मा नहीं करना चाहेंगी। उनके और ऋचा घोष से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: शफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, जी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऋषिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
भारत की तरह ही इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम भी फाइनल में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम 99 रन पर ऑल-आउट होने के बावजूद इंग्लैंड ने 3 रन से मैच जीत लिया था। ऐसे में कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस अपनी उसी टीम पर विश्वास दिखाना चाहेंगी। संभावित एकादश: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी ढेर, निआह हॉलैंड, सेरेन स्मेल, रयान मैकडोनाल्डगे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल,जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
पार्शवी चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे और वह प्लेयर ऑफ द मैच बनी थी। सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद में 61 रन की पारी खेली थी। हन्ना बेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 रन देकर तीन विकेट लिए थे और वह प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। शेफाली वर्मा, ऋचा घोष के साथ इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस पर भी नजरें रहेंगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋचा घोष (उपकप्तान)। बल्लेबाज: श्वेता सहरावत(कप्तान), लिबर्टी ढेर, निआह हॉलैंड। ऑलराउंडर्स: ग्रेस स्क्रिवेंस, शफाली वर्मा, रयान मैकडोनाल्डगे। गेंदबाज: मन्नत कश्यप, पार्शवी चोपड़ा, सोफिया स्मेल, हन्ना बेकर। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 29 जनवरी (रविवार) को सेनवेस स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 5:45 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।