अंडर-19 महिला विश्वकप, दूसरा सेमीफाइनल: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2023 में शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से हरा दिया। इसके साथ ही अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच रविवार को खेला जाएगा। इससे पूर्व दिन में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया था। आइए मैच में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 99 रन बनाए। एलेक्सा स्टोनहाउस (25) ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। 100 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम 18.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी। टीम की ओर से एमी स्मिथ ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से हन्ना बेकर ने 3 विकेट लिए।
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई कंगारू टीम
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। पहले ओवर में केट पेले (4) के आउट होने के बाद दूसरे ओवर में टीम को सियाना जिंजर (0) के रूप में दूसरा झटका चार रनों पर ही लग गया। क्लेयर मूर (20) और एमी स्मिथ (26) ने मोर्चा संभालते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। स्मिथ ने 100.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों का सामना कर तीन चौके जमाए।
100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई इंग्लिश टीम
इंग्लिश टीम के विकेट पतन की शुरुआत तीसरे ओवर से ही हो गई थी और वह अंत तक जारी रही। टीम की सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक छूने नाकाम रहीं। स्टोनहाउस ने 33 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस 100 की स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में 20 रन बनाने में कामयाब रहीं। उन्होंने भी पारी में दो चौके जमाए।
कंगारू तिकड़ी का कमाल प्रदर्शन
इस मुकाबले में वैसे तो सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार, लेकिन तीन गेंदबाजों ने गहरी छाप छोड़ी। मैगी क्लार्क, इला हेवर्ड्स और जिंजर ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लिश गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली। क्लार्क ने 3.5 ओवर में 3.90 की इकॉनमी से केवल 15 रन ही दिए। वहीं जिंजर ने चार ओवर में 3.20 की इकॉनमी रेट से केवल 13 रन ही खर्च किए। इसी प्रकार हेवर्ड्स ने 6.20 की इकॉनमी रेट से 25 रन दिए।
ऐसा रहा पहला सेमीफाइनल मुकाबला
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 107 रन बनाए। टीम के लिए जॉर्जिया प्लिमर (36) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 108 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर ही 110 रन बनाते हुए आठ विकेट से जीत हासिल कर ली। भारत के लिए श्वेता सेहरावत (61*) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिला दी।