अगली खबर

भारत बनाम श्रीलंका: उमरान मलिक ने एक बार फिर दिखाई तेजी, चटका दिए 3 विकेट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 05, 2023
08:29 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में एक बार फिर अपनी गति से कमाल किया है। मलिक ने अपने पहले तीन ओवर में ही 27 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल कर लिए हैं।
मलिक ने तीन में से दो विकेट क्लीन बोल्ड के तौर पर चटकाए हैं तो वहीं एक विकेट उन्हें कैच आउट के रूप में मिला है।
रिकॉर्ड
पहले मैच में मलिक ने बनाया था गति के मामले में रिकॉर्ड
पहले टी-20 मुकाबले में उमरान ने 155 किमी/घंटा की रफ्तार पर दसुन शनाका का विकेट हासिल किया था जो अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे तेज फेंकी गई गेंद है। मलिक ने जसप्रीत बुमराह (153.36 किमी/घंटा) का रिकॉर्ड तोड़ा है। मैच में मलिक ने दो विकेट चटकाए थे।
मलिक ने इस मैच में पहले तीन ओवर अच्छे फेंके थे, लेकिन आखिरी ओवर में 21 रन खर्च कर दिए। उन्होंने चार ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए।