Page Loader
उमरान मालिक ने फेंकी भारत के लिए सबसे तेज रफ्तार गेंद, तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड
उमरान मलिक ने की बेहतरीन गेंदबाजी (फोटो: ट्विटर/@SunRisers)

उमरान मालिक ने फेंकी भारत के लिए सबसे तेज रफ्तार गेंद, तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड

Jan 04, 2023
01:44 pm

क्या है खबर?

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत के युवा गेंदबाजों ने खूब प्रभावित किया। तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने दो विकेट निकाले और इस दौरान एक विकेट 155 किमी/घंटा की रफ्तार वाली गेंद पर हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में जसप्रीत बुमराह (153.36 किमी/घंटा) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मोहम्मद शमी (153.3 किमी/घंटा) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह भारत ने जीता था पहला मैच

दसुन शनाका 26 गेंदों में 45 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन उमरान ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर उनका विकेट लेते हुए भारत की मैच में वापसी कराई थी। उमरान की यही गेंद 155 की रफ्तार से गई थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/5 का स्कोर बनाया था। स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका आखिरी गेंद पर 160 के स्कोर पर ऑल आउट हुई।