टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में उमरान मलिक होने चाहिए- दिलीप वेंगसरकर
अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपनी गति और प्रदर्शन से सबको चौंकाया था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय दल में चुना गया था। हालांकि, उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका नहीं मिल सका। इस बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि उमरान टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जरूर चुने जाएंगे। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
उमरान को विश्व कप के लिए मिलना चाहिए मौका- वेंगसरकर
पूर्व चयनकर्ता वेंगसरकर ने शनिवार को मीडिया से कहा, "मुझे उम्मीद है क्योंकि वह (उमरान) प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने IPL 2002 में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह इस मौके के हकदार हैं। मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाले विमान में होंगे। वह युवा हैं और उम्दा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। आपको किसी ऐसे व्यक्ति को मौका देना चाहिए जो लय में हो।"
रोजर बिन्नी ने भी किया वेंगसरकर का समर्थन
वेंगसरकर की 1983 विश्व कप विजेता टीम के साथी रहे रोजर बिन्नी का मानना है कि उमरान को तीनों प्रारूपों में मौका दिया जाना चाहिए। बिन्नी ने कहा, "निश्चित रूप से अब तेज गेंदबाजों का एक बड़ा समूह आने वाला है और उमरान को जल्द मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने साबित किया है। उन्होंने IPL में कुछ कमाल के यॉर्कर डाले थे। ऐसे में आप किसी युवा खिलाड़ी को ज्यादा देर तक बाहर नहीं रख सकते।"
IPL 2022 में उमरान का प्रदर्शन
SRH से खेलते हुए उमरान मलिक ने अपनी गति से प्रभावित किया था और वह 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' भी बने थे। उमरान ने IPL 2022 में 17 मैचों में 22.50 की औसत के साथ 24 विकेट अपने नाम किए थे। वह पिछले सीजन में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ फाइव विकेट हॉल (5/25) भी लिया था।
इस समय आयरलैंड दौरे पर हैं उमरान
इस समय भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर जबकि प्रमुख खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में दूसरे दर्जे की टीम आयरलैंड दौरे मौजूद है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत आज से आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलगी। भले ही उमरान को प्रोटियाज टीम के खिलाफ मौका नहीं मिल सका था लेकिन उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भी चुना गया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उमरान भारत के लिए अपना पदार्पण कब करते हैं।