IPL 2021: नटराजन की जगह SRH ने जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज को किया साइन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को कोरोना संक्रमित टी. नटराजन के लिए विकल्प के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे चरण में SRH के पहले मुकाबले से ठीक पहले नटराजन कोरोना संक्रमित हुए थे। नटराजन फिलहाल आइसोलेशन में हैं और जब तक वह स्वस्थ होकर टीम से नहीं जुड़ जाते तब तक के लिए मलिक को साइन किया गया है।
एक लिस्ट-ए और एक टी-20 मैच खेल चुके हैं मलिक
मलिक ने अब तक केवल एक लिस्ट-ए और एक ही टी-20 मुकाबला खेला है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ खेले अपने इकलौते लिस्ट-ए मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी में 98 रन लुटाते हुए एक विकेट हासिल किया था। टी-20 मुकाबले में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में मलिक ने चार ओवर्स में केवल 24 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए थे।
बीते बुधवार को आइसोलेट किए गए थे नटराजन
मेडिकल टीम ने नटराजन के छह करीबी संपर्कों की पहचान की थी, जिसमें ऑलराउंडर विजय शंकर भी शामिल थे। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लोजिस्टिक्स मैनेजर) और पेरियासामी गणेशन (नेट गेंदबाज) भी करीबी सम्पर्क के चलते आइसोलेशन में हैं। इस मामले के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ SRH का मैच तय शेड्यूल पर खेला गया था।
लगातार मुश्किलों में दिख रही है SRH
दूसरे चरण की शुरुआत से पहले ही जॉनी बेयरेस्टो के रूप में SRH ने एक बेहतरीन बल्लेबाज खोया था। इसके बाद नटराजन के कोरोना संक्रमित होने और शंकर के आइसोलेशन में जाने के कारण टीम की परेशानी और बढ़ी है। आठ में से सात मैच हारने वाली SRH ने बेयरेस्टो की जगह शेर्फेन रदरफोर्ड को साइन किया था, लेकिन पिता के निधन होने के कारण वह भी स्वदेश लौट गए हैं।
DC भी कर चुकी अस्थाई साइनिंग
अप्रैल में सीजन की शुरुआत होने से पहले DC के खिलाड़ी अक्षर पटेल भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अक्षर के स्वस्थ होने तक टीम ने शम्स मुलानी को उनकी जगह अस्थाई तौर पर साइन किया था। अक्षर की गैरमौजूदगी में मुलानी को कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अक्षर ने अपनी फिटनेस साबित करके टीम वापस ज्वाइन किया था और वर्तमान समय में भी टीम का हिस्सा हैं।