LOADING...
IPL 2021: हैदराबाद के खिलाड़ी नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए, आज होना है मैच
कोरोना संक्रमित पाए गए नटराजन

IPL 2021: हैदराबाद के खिलाड़ी नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए, आज होना है मैच

Sep 22, 2021
03:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे चरण में भी कोरोना का मामला सामने आया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर नटराजन के नजदीकी सम्पर्क वाले SRH के छह अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में चले गए हैं। वहीं कोरोना मामले के बावजूद आज दिल्ली कैपिटल्स और SRH के बीच होने वाला मैच तय समय पर होगा। आइए एक नजर पूरी खबर पर डालते हैं।

आइसोलेशन

नटराजन के अलावा छह सदस्य भी आइसोलेशन में

मेडिकल टीम ने नटराजन के छह करीबी संपर्कों की पहचान की है, जिसमें ऑलराउंडर विजय शंकर भी शामिल हैं। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में SRH की टीम नटराजन और शंकर के बिना मैदान पर उतरेगी। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लोजिस्टिक्स मैनेजर) और पेरियासामी गणेशन (नेट गेंदबाज) भी करीबी सम्पर्क के चलते आइसोलेशन में हैं।

बयान

आज का मैच तय कार्यक्रम से होगा

लीग के आयोजकों ने बयान जारी करके स्पष्ट किया है कि आज रात को DC के खिलाफ होने वाला मुकाबला पहले से तय समय पर ही हो सकेगा। बयान में कहा है, 'करीबी संपर्कों सहित बाकी दल का आज सुबह RT-PCR टेस्ट किया और सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नतीजतन आज रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।'

जानकारी

अंतिम पायदान पर है हैदराबाद

IPL 2021 में SRH ने सात मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है। फिलहाल टीम दो अंको के साथ तालिका में अंतिम आठवें पायदान पर है।

पहला चरण

मई 2021 में कोरोना के कारण ही लीग हुई थी स्थगित

IPL 2021 के बीच में कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में 03 मई को बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित हुआ था। इसके अलावा चेन्नई दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। संक्रमण यहीं नहीं रुका और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा व दिल्ली के अमित मिश्रा भी चपेट में आ गए। बायो-बबल के बावजूद लगातार आ रहे मामलों के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा था।