उमर अकमल ने छोड़ा पाकिस्तानी क्रिकेट का साथ, कैलीफोर्निया में खेलेंगे लीग क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उमर अकमल ने बेहद चौंकाने वाला निर्णय लिया है। उमर ने पाकिस्तान के घरेलू सीजन को बीच में ही छोड़कर कैलीफोर्निया में लीग क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। उन्होंने फिलहाल कम समय के लिए करार किया है। हाल ही में उमर ने बैन से वापसी की थी और वह घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे, लेकिन अब अचानक इस निर्णय ने सबको चौंका दिया है।
हाल ही में बैन पूरा करके वापसी करने वाले अकमल को घरेलू क्रिकेट में टॉप टीमों में नहीं चुना गया और उन्हें सेकेंड इलेवन के लिए खेलने को कहा गया था। वर्तमान समय में चल रहे नेशनल टी-20 कप में भी उमर को खेलने का मौका नहीं मिला। सेंट्रल पंजाब की सेकेंड इलेवन के लिए 0, 14, 7, 16 और 29 के स्कोर बनाने के बाद उमर ने कैलीफोर्निया जाने का निर्णय लिया है।
यह बात फिलहाल साफ नहीं है कि क्या अकमल पूरा सीजन मिस करने वाले हैं। फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट काएदे आजम ट्रॉफी की शुरुआत 20 अक्टूबर से तो वहीं वनडे कप की शुरुआत 25 फरवरी से होनो वाली है। हालांकि, भविष्य साफ नहीं होने की स्थिति में उन्होंने विदेश में मौका तलाशने का निर्णय लिया है। उमर के परिवार ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिका जा चुके हैं।
पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) शुरु होने से ठीक पहले उमर को इसमें हिस्सा लेने से रोका गया था। इसके बाद उन पर फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने के बारे में बोर्ड को नहीं बताने और कुछ अन्य चार्ज के साथ तीन साल का बैन लगाया गया था। उमर के अपील पर बैन को घटाकर 18 महीने का कर दिया गया था और लगातार लड़ाई के बाद वह एक साल में ही वापसी के लायक हो गए थे।
2009 में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले उमर अब तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 1,003, वनडे में 3,194 और टी-20 में 1,690 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 20 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। टी-20 में उनके नाम आठ अर्धशतक के अलावा टेस्ट में एक शतक छह अर्धशतक हैं। उन्हें पाकिस्तान का भविष्य का बेहतरीन बल्लेबाज माना जा रहा था।