पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा- इतने ज़्यादा मौके के हकदार नहीं है उमर अकमल
पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल को भविष्य का सितारा माना जा रहा था, लेकिन वह अक्सर विवादों में घिरे रहे हैं। फिलहाल एंटी करप्शन कोड को तोड़ने के मामले में निलंबित चल रहे उमर एक बार फिर विवादों में फंसे हैं। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का कहना है कि लगातार विवादों में रहने और अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उन्हें इतने मौके क्यों दे रहा है।
अपनी पहचान के कारण लगातार टीम में बने हुए हैं उमर- तनवीर
तनवीर ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा कि जब उमर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और फिर भी लगातार टीम में बने हुए हैं तो ऐसा लगता है कि उनकी पहचान काफी अच्छी है। उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा, "PCB और अन्य ऑफिशियल इस बारे में आखिर क्या कर रहे हैं? आखिर क्यों कोई चयनकर्ताओं से यह नहीं पूछ रहा है कि इतने विवादों के बावजूद वह लगातार टीम में कैसा आ रहे हैं?"
निलंबित भी हुए तो भी टीम में वापसी कर लेंगे उमर- तनवीर
तनवीर ने यह भी दावा किया कि यदि उमर छह महीनों के लिए निलंबित भी होते हैं तो भी वह बैन खत्म होने के बाद टीम में वापस आ जाएंगे और ऐसा किसी हाल में नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "उमर अकमल का मामला आज सबके सामने है। हमने देखा कि PSL शुरु होने से एक दिन पहले ही उन्हें इसमें हिस्सा लेने से रोका गया। सट्टेबाज से मिलने और बात करने के लिए उनकी जांच की गई है।"
"नेशनल टीम में रहने के लायक नहीं हैं उमर"
तनवीर ने आगे कहा कि उनके साथ-साथ तमाम लोगों को लगता है कि उमर के पास काफी ज़्यादा टैलेंट है, लेकिन 2019 में मिस्बाह उल हक द्वारा दिए गए मौके का भी वह फायदा नहीं उठा सके थे। उन्होंने आगे कहा, "2009 में उनके डेब्यू से लेकर अब तक क्या किसी चयनकर्ता को यह समझ नहीं आया कि अपने टैलेंट के बावजूद वह नेशनल टीम में रहने के लायक नहीं हैं।"
मियांदाद ने कही थी फिक्सर्स को फांसी देने की बात
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने बीते शनिवार को फिक्सिंग में लिप्त रहने वाले खिलाड़ियों को फांसी देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि फिक्सिंग करना भी किसी की जान लेने के बराबर है तो फिर इसकी सजा क्यों कम हो। मियांदाद ने फिक्सिंग में शामिल होकर अपनी टीम और देश का सिर शर्म से झुकाने वाले खिलाड़ियों के प्रति दया नहीं दिखाने की बात कही थी।
बैन होने की कगार पर हैं उमर अकमल
इस साल PSL शुरु होने से पहले उमर अकमल को इसमें हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। इसके बाद पता चला था कि उमर एक सट्टेबाज के साथ संपर्क में थे और उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया था। PCB की एंटी करप्शन कोड यूनिट ने उमर के खिलाफ जांच की और उन्होंने नोटिस भी दिया है। दोषी पाए जाने पर वह छह महीने अथवा आजीवन बैन का सामना कर सकते हैं।
पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं तनवीर
तनवीर ने 2010 में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने पांच टेस्ट में 17, दो वनडे में दो और एक टी-20 में एक विकेट हासिल किया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच 2013 में खेला था।