WPL: नीलामी के बाद ऐसी है गुजरात जायंट्स की पूरी टीम, जानिए अहम जानकारी
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 2023 में होने वाले उद्घाटन संस्करण के लिए सोमवार को मुंबई में नीलामी का आयोजन किया गया। इस नीलामी में गुजरात जायंट्स ने 11.95 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 18 खिलाड़ियों को खरीदा। सभी टीमों की तरह कुल 12 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में उतरी गुजरात के पास पांच लाख रुपये शेष रहे। नीलामी के बाद गुजरात की पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
गुजरात ने इन भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया दांव
ऑलराउंडर स्नेह राणा गुजरात से सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी रही। नीलामी में खरीदी गई भारतीय खिलाड़ी: हरलीन देओल (40 लाख रुपये), स्नेह राणा (75 लाख रुपये), सबबिनेनी मेघना (30 लाख रुपये), मानसी जोशी (30 लाख रुपये), दयालम हेमलता (30 लाख रुपये), मोनिका पटेल (30 लाख रुपये), तनुजा कंवर (50 लाख रुपये), सुषमा वर्मा (60 लाख रुपये), हर्ले गाला (10 लाख रुपये), परुणिका सिसोदिया (10 लाख रुपये), शबनम शकील (10 लाख रुपये) और अश्विनी कुमारी (35 लाख रुपये)।
गुजरात ने इन विदेशी खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
गुजरात ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खरीदने में अपने आधे से ज्यादा रुपये खर्च किए। गुजरात ने एशले गार्डनर को 3.2 करोड़ रुपये देकर अपने साथ शामिल किया, जो उनकी सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई। नीलामी में खरीदी गई विदेशी खिलाड़ी: एशले गार्डनर (3.2 करोड़ रुपये), बेथ मूनी (2.2 करोड़ रुपये), सोफिया डंकले (60 लाख रुपये), एनाबेल सदरलैंड (70 लाख रुपये), डिआंड्रा डॉटिन (60 लाख रुपये) और जॉर्जिया वेयरहम (75 लाख रुपये)।
गुजरात ने खरीदी चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
गुजरात ने छह में से चार विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम से चुनी हैं। इसके साथ-साथ गुजरात के दल में आलराउंडर की भरमार है। बल्लेबाज: सोफिया डंकले और सबबिनेनी मेघना। गेंदबाज: मोनिका पटेल, परुणिका सिसोदिया और शबनम शकील। विकेटकीपर: बेथ मूनी और सुषमा वर्मा। ऑलराउंडर: एशले गार्डनर, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, एनाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा और जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, हर्ले गाला और अश्विनी कुमार।
WPL से जुड़ी अहम जानकारी
WPL का उद्घाटन संस्करण 4 मार्च 2023 से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई में होना है और इसकी नीलामी भी मुंबई में भी सम्पन्न हुई। उद्घाटन संस्करण की नीलामी के लिए कुल 1,525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था। छंटनी के बाद अंतिम सूची में 409 खिलाड़ियों को जगह दी गई थी। नीलामी में स्मृति मंधाना (3.40 करोड़ रुपये) सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं।