अगली खबर

विमेंस प्रीमियर लीग: बेथ मूनी को गुजरात जॉयंट्स को 2 करोड़ रूपये में खरीदा
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 13, 2023
03:49 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज बेथ मूनी को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में गुजरात जॉयंट्स ने दो करोड़ रूपये में अपने साथ जोड़ा है।
29 साल की मूनी ओपनिंग के साथ ही विकेटकीपिंग करने में भी माहिर हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मूनी लगभग 40 की औसत से रन बनाती हैं और उनकी स्ट्राइक-रेट भी 125 से अधिक की है। उनके पास 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है।
करियर
ऐसा रहा है मूनी का टी-20 करियर
मूनी ने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,144 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
महिला बिग बैश लीग (WBBL) में मूनी ने 116 पारियों में 46.68 की औसत के साथ 4,108 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में 4,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली इकलौती बल्लेबाज हैं। मूनी ने दो शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। वह सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज भी हैं।