LOADING...
UAE क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई 
UAE क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई (तस्वीर: एक्स/@EmiratesCricket)

UAE क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई 

Oct 16, 2025
07:16 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2026 के लिए UAE क्रिकेट टीम ने क्वालीफाई किया है। वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का टिकट हासिल करने वाली 20वीं और आखिरी टीम बनी है। टी-20 विश्व कप एशिया और ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालीफायर में UAE ने जापान क्रिकेट टीम को हराया और इस जीत के साथ ही टिकट हासिल किया है। बता दें कि बीते बुधवार को ओमान और नेपाल ने क्वालीफाई किया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

जापान के खिलाफ इस तरह से जीती UAE की टीम 

सुपर-6 मुकाबले में UAE ने जापान क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया। मैच में जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 9 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जापानी टीम से वतारू मियाउची ने सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली। जवाब में 12.1 ओवर में UAE ने लक्ष्य हासिल किया। UAE से अलीशान शराफू (46) और कप्तान मुहम्मद वसीम (42) ने जीत में अहम भूमिका निभाई।

टीमें 

इन टीमों ने किया क्वालीफाई 

हाल ही में जिम्बाब्वे और नामीबिया क्रिकेट टीम ने अफ्रीका क्वालीफायर के जरिए टी-20 विश्व कप का टिकट हासिल किया था। उससे पहले यूरोप क्वालीफायर के जरिए इटली और नीदरलैंड की टीमें टिकट हासिल कर चुकी थी। इन टीमों ने किया है क्वालीफाई: भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अमेरिका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड, इटली, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और UAE।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

अंक तालिका 

विश्व कप एशिया और ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालीफायर में UAE का प्रदर्शन 

क्वालीफायर में UAE ने 5 मैच खेले थे, जिसमें से 3 में जीत दर्ज की थी और 2 में हार झेली थी। जापान के खिलाफ जीत के साथ ही UAE ने तालिका में शीर्ष-3 टीमों में अपना स्थान सुनिश्चित किया। UAE के अलावा ओमान और नेपाल भी शीर्ष-3 टीमों में शामिल रही। जापान की हार के साथ ही कतर और समोआ की टीम विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई।