Page Loader
IPL 2024: KKR ने अल्लाह गजनफर और RR से केशव महाराज को किया टीम में शामिल
केशव महाराज राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

IPL 2024: KKR ने अल्लाह गजनफर और RR से केशव महाराज को किया टीम में शामिल

Mar 28, 2024
08:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 8 मैच खेले जा चुके हैं। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपनी-अपनी टीमों में बदलाव किया है। KKR ने चोटिल मुजीब उर रहमान की जगह अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर को मौका दिया है। वह सिर्फ 16 साल के हैं। इसी तरह RR ने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह स्पिनर केशव महाराज को मौका दिया है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

खबर

कौन है अल्लाह गजनफर?

गजनफर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान वह 1 भी विकेट नहीं ले पाए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 6 मैच में 4 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 3 मैच में 11.20 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 का रहा है।

आंकड़े

कैसे हैं केशव महाराज के आंकड़े?

महाराज ने अब तक IPL में डेब्यू नहीं किया है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 159 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 28.38 की औसत से 130 विकेट झटके हैं। उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 का रहा है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए इस खिलाड़ी ने 27 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.95 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

तेज

कृष्णा चोटिल होने के कारण पिछला सीजन भी नहीं खेले थे

तेज गेंदबाज कृष्णा को इसी साल फरवरी में क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई थी। उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान चोट लग गई थी। वह पिछले साल भी चोटिल होने की वजह से IPL में नहीं खेल पाए थे। RR की टीम ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये था। उन्होंने IPL में अभी तक 51 मैच खेले हैं। इस दौरान 34.76 की औसत से 49 विकेट अपने नाम किए हैं।

पैसे

गजनफर को कितने पैसे देगी KKR?

गजनफर को KKR ने उनकी बेस प्राइस (20 लाख रुपये) के साथ अपनी टीम में जोड़ा है। फ्रेंचाइजी के पास पहले से वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के रूप में 2 स्टार स्पिन गेंदबाज हैं। इनके अलावा टीम के पास सुयश शर्मा के रूप में एक युवा स्पिन गेंदबाज भी है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि गजनफर को प्लेइंग इलेवन में कब और किसकी जगह मौका मिलता है।