विश्व कप 2023 में खेलना चाहते हैं ट्रेंट बोल्ट, सेंट्रल-कॉन्ट्रैक्ट से पिछले साल हुए थे बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से पिछले साल बाहर हो गए थे। उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ज्यादा खेलने का हवाला देते हुए खुद को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) के कॉन्ट्रैक्ट से अलग कर लिया था। अब एक बार फिर वह न्यूजीलैंड की जर्सी में वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना चाहते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैं विश्व कप में खेलना चाहता हूं- बोल्ट
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रतिनिधित्व कर रहे बोल्ट ने इच्छा जताई है कि वह इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने चाहते हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकइंफो से कहा, "मुझमें अभी भी न्यूजीलैंड के लिए खेलने की बड़ी इच्छा है। मैं कीवी टीम से 13 साल के करियर के लिए भाग्यशाली रहा हूं और अभी भी विश्व कप में खेलना चाहता हूं।"
आप अनुभव नहीं खरीद सकते- बोल्ट
बोल्ट ने कहा, "मुझे याद है कि 2019 के विश्व कप फाइनल के बाद मैंने केन विलियमसन से कहा था कि हमें भारत में 2023 में खेलना है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वनडे प्रारूप में हमारी मजबूत टीम है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत की यात्रा की है और परिस्थितियों का बहुत अनुभव किया है। आप अनुभव नहीं खरीद सकते हैं।"
सितंबर 2022 से बोल्ट ने नहीं खेला है कोई वनडे
बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से वह न्यूजीलैंड की जर्सी में वापस नहीं लौटे हैं। उन्होंने अपना पिछला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2022 में खेला था। 33 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2022 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।
विश्व कप में न्यूजीलैंड से खेल सकते हैं बोल्ट?
न्यूजीलैंड टीम के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने इसी साल फरवरी में कहा था कि टीम प्रबंधन उन्हें विश्व कप के लिए वापस देखना चाहते हैं। उन्होंने इस बारे में कहा था, "बोल्ट के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। कोच गैरी स्टीड और उनके बीच लगातार बातचीत होती रहती है। हम जरूर चाहेंगे कि विश्व कप में बोल्ट हमारे लिए गेंदबाजी की शुरुआत करें। मैं इसके लिए पूरी प्रार्थना कर रहा हूं।"
शानदार रहा है बोल्ट का अंतरराष्ट्रीय करियर
साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले बोल्ट ने 78 टेस्ट, 99 वनडे और 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 27.49 की औसत के साथ 317 विकेट लिए हैं। उन्होंने 10 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा और एक बार मैच में 10 विकेट लिया है। वनडे में उन्होंने 23.97 की औसत से 187 और टी-20 में 22.25 की औसत से 74 विकेट लिए हुए हैं।